मतदाता सूची में मृतकों के नाम शामिल होने से ग्रामीणों में आक्रोश

न्यूज 22 इंडिया
रामसनेहीघाट-बाराबंकी
बनीकोडर ब्लॉक अंतर्गत गोरपुर गांव में बनाई गई मतदाता सूची में 6 दर्जन से अधिक मृतकों के नाम शामिल होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है,

लोगों ने अधिकारियों को पत्र देकर तत्काल मृतकों के साथ ही बाहर रहने वाले लोगों के नाम सूची से हटाए जाने की मांग की है।

ज्ञात हो कि पंचायत चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी के तहत गांवो में बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा था जिसके तहत मृतकों व गांव से बाहर निवास करने वालों तथा विवाहित लड़कियों के नाम हटाने के साथ ही 18 वर्ष की आयु सीमा पूरी करने वाले युवाओं के नाम शामिल किए जाने थे।

गोरपुर गांव में बीएलओ हरिशंकर वर्मा द्वारा 148 नाम विलोपित करने 256 नाम शामिल करने के साथ ही 46 नामों में संशोधन किए जाने की सूची बनाई गई।

बीएलओ के मुताबिक उसने इस सूची को मतदाता सूची से जुड़े हुए अधिकारियों को सौंप दिया लेकिन इसके बावजूद ना तो नाम हटाए गए

और ना ही नए नाम शामिल किए गए। 2 दिन पूर्व सूची के प्रकाशन के बाद सूची में 6 दर्जन से अधिक मृतकों के नाम शामिल पाए जाने पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए अधिकारियों से शिकायत की है।

गोरपुर की प्रधान सुदामा देवी तथा आदित्य प्रकाश ने सूची में शामिल मृतकों के साथ ही बाहर रहने वाले लोगों के नाम हटाने तथा नए युवा मतदाताओं को जोड़ने की मांग करते हुए पुनः सूची का प्रकाशन किए जाने की मांग की है।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: