पुलिस का विरोध करना पड़ा महंगा दर्जनों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
बाराबंकी जिले के कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीनी विवाद को सुलझाने गई।

कोठी पुलिस और ग्रामीणों से झड़प के मामले में पुलिस ने एक पक्ष से शिकायती पत्र लेकर दूसरे पक्ष के लगभग 11 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया।

कोठी थाना क्षेत्र के डफरापुर गांव के निवासी रामकिशोर व समर देव के बीच जमीनी का विवाद चल रहा था। बुधवार को हल्का दरोगा विजय सिंह राठौर व सिपाहियों ने मौके पर जमीनी विवाद में गांव गए थे।

तभी उन्होंने रामकिशोर की तरफ कब्जा कराने पहुंचे। तभी ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। इसीसे नाराज ग्रामीणों ने इसका विरोध किया।

जिससे आक्रोशित दरोगा ने ग्रामीणों को गालियां देना शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच में झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस वापस थाने चली गई।

रामकिशोर की ओर से लिखित शिकायत लेकर विभिन्न धाराओं में समर देव मन्नू चंपा देवी धर्मेंद्र शोभालाल डॉक्टर शकील लाला नन्हा परशुराम सहित 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।

थानाध्यक्ष रितेश कुमार पांडे ने बताया की जमीन संबंधी मामला डफरापुर का चल रहा था।

विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी।पीड़ित रामकिशोर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: