प्रत्येक गाँव को पक्की सड़कों से जोड़नासरकार की प्राथमिकता-कुसुमलता वर्मा

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट-बाराबंकी
क्षेत्र के सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ना ही सरकार की प्राथमिकता है,जिसे पूरा करने के लिए हम सभी कटिबद्ध हैं।

यह उद्गार सोमवार को क्षेत्र में जिला पंचायत द्वारा बनने वाले पहलवान पुरवा संपर्क मार्ग से दुलहदेपुर संपर्क मार्ग के शिलान्यास के मौके पर सदस्य जिला पंचायत कुसुमलता वर्मा ने कही ।

लगभग 19 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास करते हुए श्रीमती वर्मा ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है प्रत्येक गांव को पक्की सड़क से जोडकर ग्रामीण विकास के स्तर को ऊंचा उठाया जाये।

आज प्रदेश की भाजपा सरकार का लक्ष्य गांव, गरीब, शोषित, वंचित को उनका हक दिलाकर उनके जीवन स्तर में सुधार करना है!

इस अवसर पर उनके प्रतिनिधि जवाहर लाल वर्मा ने कहा कि इस संपर्क मार्ग के बनने से पहलवानपुरवा, ताशीपुर, दुलहदेपुर आदि गांवों के हजारों ग्रामीणों का आवागमन शुलभ हो सकेगा!

इस अवसर पर साहेबलाल यादव प्रधान, सुभाष वर्मा प्रधान, वीरेन्द्र गुप्ता, कालिका प्रसाद, कन्हैया गुप्ता, उमेश गुप्ता, धर्मेंद्र मिश्रा,

सुनील, बाबू लाल, सोहनलाल कोटेदार, पदुम बाबा, हरिशंकर अवस्थी, पम्मू महराज, नन्हऊ गोस्वामी, आशीष मिश्र, भैरव प्रसाद रावत, दिनेश यादव, विंध्याचल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: