जानवरों के आतंक से किसान परेशान जिम्मेदार बेखबर

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-अनुपम कुमार
सूरतगंज बाराबंकी
एक तरफ कोरोना वैश्विक महामारी के चलते किसान परेशान नजर आ रहा था एक तरफ आवारा जानवरों की मार से किसान तंग आ चुका है ,किसानों की फसलें पूरी की पूरी आवारा जानवरों ने नष्ट करके रख दिया है ,

इस भयंकर ठंड होने के बावजूद भी किसी तरह रात भर जागकर किसान अपनी फसल की रखवाली करता है, यह पूरा मामला जनपद बाराबंकी के ब्लॉक सूरतगंज के अंतर्गत ग्राम मधवा जलालपुर, जोगा मऊ ,बंजरिया ,कड़ाकापुर रानीगंज ,शाहपुर आदि क्षेत्र का है l

यहां पर गौशाला का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है , आवारा पशु किसानों की फसलें नष्ट करते नजर आ रहे हैं l किसान दर-दर की ठोकरें खाता नजर आ रहा है, और आवारा जानवरों से किसान भयभीत नजर आ रहा है ,किसान सोचता है कि अबकी बार अपनी लड़की की शादी करनी है, लेकिन आवारा जानवरों के चलते किसान की मनसा अधूरी रह जाती है l

किसान आवारा जानवरों से परेशान हो चुका है, इस पर शासन प्रशासन कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहा है l सरकार ने आवारा जानवरों से निजात दिलाने के उद्देश्य से भले ही गो आश्रम स्थल खुलवा दिए हो l

परंतु सूरजगंज क्षेत्र में आवारा पशु आज भी खेतों में लगी फसलों पर तबाही मचा रहे हैं, खेतों में गेहूं आलू ,मटर,सरसों की फसलें आवारा पशु बर्बाद कर रहे हैं l किसान दिन प्रतिदिन रखवाली करने के बाद भी अपनी फसल नहीं बचा पा रहा है l

और किसान इस भीषण ठंड में अलाव जलाकर अपने खेत की रखवाली करता है l उसके बावजूद भी आवारा जानवरों के मार से किसान अपनी फसल नहीं बचा पा रहा है l

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: