विकास कार्यों का तीन सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
सिरौलीगौसपुर क्षेत्र बड़े प्रोजेक्ट पर कराए जा रहे कार्यों का जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर इन कार्यों का करवाया निरीक्षण।जांच के बाद टीम अपनी जांच रिपोर्ट जिला अधिकारी को प्रेषित करेगी।

शनिवार को जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम ने कल्याणी नदी पर सदेंवा गांव के पास बन रहे पुल का किया निरीक्षण किया इसके बाद कस्तूरबा बालिका विद्यालय महमूदाबाद अलीनगर रानीमऊ सरयू नदी घाघरा पर चल रहे स्पर निर्माण तथा आईटीआई भवन किन्तूर का निरीक्षण किया।

उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान खंण्ड विकास अधिकारी सिरौलीगौसपुर कमलेश कुमार सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अजीत कुमार पटेल के साथ सफदरगंज के निकट सदेंवा गांव के पास कल्याणी नदी पर बनाये जा रहे पुल का निरीक्षण बारीकी के साथ किया और गुणवक्ता की परख हेतु सेम्पुल नमूना लिया जिसे गोपनीय कोड नामित करते हुये जिला अर्थ संख्याधिकारी कार्यालय भेजेंगे।

तत्पश्चात कस्तूरबा बालिका विद्यालय महमूदाबाद के निरीक्षणो परांन्त अलीनगर रानीमऊ तटबांध सरयू नदी घाघरा पर बाढ खंण्ड बाराबंकी द्वारा 11 करोड रूपये की लागत से बनवाये जा रहे स्परों के निर्माण का कार्य तीन सदस्यीय जांच टीम ने बारीकी के साथ देखा

इस मौके पर अवर अभियन्ता अंकित सिंह राहुल नरायन घनश्याम आदि बाढ खंण्ड के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे तत्पश्चात जांच टीम ने करोडों रूपये की लागत से ग्राम किन्तूर मे बने निष्पर्योज पडे आईटीआई भवन को देखा जो आधा अधूरा पडा हुआ है।जांच टीम अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: