समय समय पर खेल कूद का आयोजन करना नितांत आवश्यक है-हाजी मुश्ताक अहमद

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
खेल से जहां शरीर पुष्ट होता है वही आपसी भाईचारा बढने के साथ ही साथ प्रतिभाओं को निखरने का सुअवसर भी प्राप्त होता है।

इसलिए समय समय पर ऐसे आयोजनों का किया जाना नितांत आवश्यक है। यह बात कस्बा बदोसरायं में आयोजित टी.सी.एन.ए. क्रिकेट टूर्नामेंट का बसपा नेता सदस्य जिला पंचायत हाजी मुश्ताक अहमद व नादिर अहमद ने फीता काटकर शुभारम्भ करते हुए कही

उन्होंने कहा कि खेल कूद जैसे आयोजनों से शरीर में प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है और आपसी भाईचारा मजबूत होता है। क्वार्टर फाइनल का तीसरा मैच रामलीला ग्राउंड व दरियाबाद के मध्य हुआ जिसमें रामलीला ग्राउंड बदोसराय ने टॉस जीतकर 69 रन बनाए जवाब में उतरी दरियाबाद टीम ने 5 . 3 ओवर में एक विकेट पर 70 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

मैन ऑफ दी मैच यासिर रहे जिन्होंने 2 ओवर में 1 रन देकर चार विकेट लिए।इस अवसर पर अरुण कुमार सिंह (पप्पी सिंह) , प्रतिनिधि सदस्य जिला पंचायत इन्द्रसेन रावत , शरीफ उस्मानी कटका ,

दीन मोहम्मद कन्धईपुर, , लायकराम , सुनील कुमार , रामसुधार वर्मा दरिगापुर ,धनीराम गौतम किन्तूर, अलाउद्दीन अलीनगर आदि मौजूद रहे।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: