युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद अजमल
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को बहला-फुसलाकर युवक भगा ले गया था जिसको कोठी पुलिस ने सकुशल बरामद कर युवती को परिजनों के हवाले कर दिया ।
वहीं युवक को हिरासत में लेकर जेल भेजा कोठी थाना क्षेत्र के होलियाबाग मजरे अचकमऊ गावँ निवासी राममूर्ति ने आठ दिन पहले थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था ।
पीड़िता के पिता ने इसकी शिकायत कोठी पुलिस से की थी कोठी पुलिस को गुरुवार सुबह लाखूपुर गांव के पास युवक और युवती के होने की सूचना मिली ।
जिस पर थानाध्यक्ष कोठी रितेश कुमार पांडे ने एसआई राममूर्ति कनौजिया की टीम को भेज कर युवती व युवक को तलाश कर लिया और परिजनों को सूचना देकर युवती को घर भेज दिया और युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है थानाध्यक्ष कोठी रितेश पांडे ने बताया युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले एक युवक को जेल भेज कर कार्यवाही की गई।