चार शातिर चोरों को चोरी के सामान के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के असंद्रा पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल फोन तमंचा व घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटर साइकिल बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक जमुना प्रसाद ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि गैंग का सरगना राजेश ने पूछताछ में बताया कि यह शातिर अपराधी रास्ते पर चलने वाले लोगों से सुनसान स्थान देखकर मोबाइल फोन छीन लिया करते थे।

इसके अलावा भीड़भाड़ वाले स्थानों से भी मौका देखकर मोबाइल व पर्स की चोरी की घटना को अंजाम देते थे। साथ में बाइक के नंबर प्लेट बदल बदल कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे,

जिससे कि पकड़ में ना आए। पुलिस के अनुसार गैंग का अपराधी अवधेश घटना से पहले आने जाने वाले लोगों की रेकी कर उसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे।

पकड़े गए अपराधी के पास से जो बाइक बरामद हुई, उसमें स्कूटी का नंबर प्लेट लगा हुआ था। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पांडेय, सीओ आरएस घाट पंकज कुमार सिंह ,

असंद्रा थानाध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अवधेश सिंह ,उप निरीक्षक लल्लन यादव, सहित पुलिस टीम के अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: