श्रीमद्भागवत कथा सुन भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-विकास पाठक
असन्दरा बाराबंकी
श्रीमद्भागवत पुराण कथा के दूसरे दिन ग्राम जरौली में चित्रकूट‌ धाम से पधारे मनीषी कथा मर्मज्ञ आचार्य राम जी पांडे्य ने कहा कि, कलियुग का आंशिक प्रभाव‌ भी समूची सृष्टि को पूरी तरह प्रभावित कर देता है।

जरौली गांव में मनोज शुक्ल के यहां इस कथा में आचार्य ने आगे कहा कि,जब मन मायाजाल में फंसने लगे,

पूंँजा-उपासना और धार्मिक अनुष्ठानों में उदासीनता आने लगे ,लोग पाप और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने लगें तो समझ लेना चाहिए कि कलियुग आधिपत्य जमा रहा है।

राजा परीक्षित पर इसका असर हुआ तो संत का अनादर करने के श्राप दंश स्वीकार करना पड़ा।

उन्हें श्रीमद्भागवत पुराण की कथा ने ही पाप मुक्त किया।कथा‌ में डॉ पंकज गुप्ता,

पत्रकार विकास पाठक,मनोज त्रिपाठी,संतोष मिश्र एडवोकेट सहित बहुत से श्रेत्रीय जन समुदाय की मौजूदगी रही।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: