महादेवा मेला में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की है मुस्तैदी

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
शिवरात्रि के महापर्व पर भारी संख्या में कांवरिया आने लगे हैं सुरक्षा की दृष्टि से 3 दिन पहले सोमवार को ही महादेवा पर मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्वयं क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दुबे ने संभाल लिया ।

खोया पाया केंद्र पर अलाउंस कर दूरदराज से आने वाले कांवरियों से अपने साथी पिछड़े जाने पर कई भक्तों को मिलाने का कार्य कर रहे हैं ।

वहीं पुलिस कर्मियों द्वारा ड्यूटी स्थल पर निरीक्षण कर ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप लोग ड्यूटी तो हमेशा करते हैं पर आप लोग इस समय भोले नाथ के दरबार में हैं यहां भक्तों की सेवा मान कर ड्यूटी करें ।

इससे आप लोग पुण्य के भागीदार होंगे सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को समझाते हुए उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि आप लोग थके हुए हैं पर आप किसी भोले से अभद्र भाषा या धक्का-मुक्की नहीं करेंगे वही मेला क्षेत्र में घूम कर साफ सफाई में लगे कर्मचारियों को भी निर्देश देते दिखाई पड़े।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: