दो बैंकों से लोन लेने के बाद भी कर दी जमीन की बिक्री पीड़ित महिला परेशान

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक

 हैदरगढ़ बाराबंकी
बैंक में बंधक होने के बाद पैसा लेकर बेच दी जमीन पीड़ित महिला न्याय पाने के लिए अधिकारियों की चौखट के लगा रही है चक्कर तहसील हैदर गढ़ अंतर्गत ग्राम मोहम्मदपुर निवासिनी शांति देवी पत्नी राम प्रकाश यादव ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को दिए गए

प्रार्थना पत्र में लिखा है कि मैंने दिनांक 23 दस दो हजार अट्ठारह को संजय कुमार सिंह पुत्र नरसिंह बहादुर सिंह ग्राम बेहटा निवासी से कृषि योग्य जमीन खरीदी थी विक्रेता द्वारा भार मुक्त खतौनी बेकर बैनामा कर दिया था जब खरीदी गई उक्त भूमि की दाखिल खारिज करते समय उक्त भूमि पर रुपये लोन का पता चला पीड़ित महिला ने यह भी बताया

कि बेटी गई भूमि पर प्रथम लोन यूनियन बैंक आफ इंडिया हैदर का शाखा द्वारा किया गया दूसरा लोन उसी भूमि पर बैंक ऑफ इंडिया ताखा सुबेहा द्वारा किया गया और मेरी खरीदी गई भूमि का दाखिल खारिज नहीं हो सका मुझसे बिक्री की गई जमीन का पूरा पैसा क्रेता संजय कुमार द्वारा ले लिया गया था शांति देवी ने आगे बताया

कि जब मैंने विक्रेता से बैंकों का लोन अदा करने की बात कही तो विक्रेता मुझ मुझे तरह-तरह की बातें करके 3 साल से भ्रमित कर रहा है पीड़ित महिला शांति देवी ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी पुलिस क्षेत्राधिकारी हैदर गढ़ सहित उच्च अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र में न्याय की गुहार लगाई तथा लिखा है ।

कि मेरे साथ धोखाधड़ी करके मुझ से बेवकूफ बनाकर पैसा लेने वाले व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करके नए दिलाई जाए पीड़ित महिला 3 वर्षों से उच्चाधिकारियों के चौखट के परिक्रमा कर रही है लेकिन आज तक उसे न्याय नहीं मिल सका।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: