मनरेगाकर्मियों ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
नियमतिकरण एव जेम पोर्टल से की जा रही भर्तियों पर प्रतिबंध लगाने सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मनरेगा महासंघ के तत्वावधान में मनरेगाकर्मियों ने धरना प्रदर्शन कर मांग पत्र खण्ड विकास अधिकारी को सौपा ।

मनरेगाकर्मियों ने मांग पूरी न होने पर आगामी 19 जुलाई को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन की बात कही है।

मनरेगा महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश कुमार की अगुवाई में मनरेगा कर्मियों ने बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मनरेगाकर्मियों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

विभिन्न विभागों में 3 साल कार्य करने वाले कर्मियों को नियमतिकरण किया जा रहा है परन्तु मनरेगाकर्मी 10 15 वर्षो से कार्य कर रहे उन्हें नियमितीकरण नही किया जा रहा है ।

जेम पोर्टल से हो रही भर्ती मनरेगाकर्मियों पर कुठाराघात है जिसे तुरन्त बन्द किया जाय। महासंघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने महिला मेट की नियुक्ति ग्राम पंचायत स्तर पर किए जाने की मांग करते हुए नियमतिकरण प्रक्रिया पूरी न होने तक मनरेगाकर्मियों को समान वेतन दिलाए जाने की मांग किया है।

इस मौके जय बहादुर सिंह विपिन शुक्ला गजराज वर्मा गुलाम यजदानी धर्मेंद्र कुशवाहा विवेक कुमार शकील अहमद शालिनी वर्मा सहित समस्त मनरेगाकर्मी मौजूद रहे।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: