बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश को सौंपा ज्ञापन सौंपा

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
ग्राम न्यायालय सिरौलीगौसपुर के क्षेत्राधिकार में आने वाले समस्त दीवानी व फौजदारी वादों की पत्रावलियां सिरौलीगौसपुर को अन्तरित किये जाने के सम्बंध में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा व मन्त्री दीपक कुमार सिंह की अगुवाई में जिला न्यायाधीश को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र ग्राम न्यायालय की न्यायाधीश अर्पिता शाहू को दिया गया ।

ग्राम न्यायालय की न्यायाधीश को दिए गए ज्ञापन में ग्राम न्यायालय सिरौलीगौसपुर बाराबंकी के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आने वाले समस्त दीवानी एंव फौजदारी वादों की पत्रावलियां ग्राम न्यायालय को अन्तरित किए जाने की मांग की गई है।

ग्राम न्यायालय की परिसीमा के अन्तर्गत आने वाली पत्रावलियों मे कमीशन कार्य करने हेतु अमीन कमिश्नर की नियुक्ति किये जाने ग्राम न्यायालय की पत्रावलियों मे जारी सम्मन,

नोटिस की तामील कराने हेतु आदेशिका वाहक नियुक्त किए जाने एंव ग्राम न्यायालय की सीमा में आने वाले समस्त थानों के ग्राम न्यायालय के क्षेत्राधिकार से सम्बंधित समस्त नवीन संस्थित फौजदारी वाद का अधिकार प्रदान करने तथा ग्राम न्यायालय सिरौलीगौसपुर के वादकारियों को पीने के पानी की समस्या के निदान हेतु वाटर कूलर मशीन लगवाने के बाबत ज्ञापन दिया गया है।

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह सत्यनाम वर्मा जगदेव प्रसाद मिश्रा पवन कुमार सिंह पवन कुमार वर्मा रमाकांत वर्मा कालीप्रसाद यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे ।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: