कॉमन सर्विस सेंटर का किया गया शिलान्यास

न्यूज 22 इंडिया

रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
हमारी सरकार द्वारा हर स्तर पर विकास के काम कराए जा रहे हैं।

सड़क बिजली नहर एवं अस्पताल के विकास के लिए तेजी से काम हो रहा है। यह बात सांसद उपेंद्र रावत ने ग्राम बरोलिया में पारिजात धाम में कॉमन सर्विस सेंटर के शिलान्यास के मौके पर कहीं है।

उन्होंने कहा कि 4 साल पहले सपा शासन के दौरान हफ्ता वार 8 घंटे बिजली मिलती थी हमारी भाजपा सरकार बनने पर पूरे प्रदेश में गांवों को 18 घंटे बिजली दी जा रही है। सब कुछ वही है केवल सरकार बदली है। जिले में इस बार 22 सड़कें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही हैं।

आने वाले वित्तीय वर्ष में  32 सड़के बनेगी। जिनका प्रस्ताव भेजा गया है। रामनगर विधायक शरद अवस्थी ने कहा कि एक करोड़ 40 लाख की लागत से बनने वाले इस कॉमन सेंटर से क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधाएं मिलेंगी।

पारिजात धाम बरौलिया में प्रधानमंत्री जन विकास योजना के अंतर्गत बनने वाले इस कॉमन सेंटर का शिलान्यास एवं भूमि पूजन सांसद उपेंद्र रावत एवं विधायक शरद कुमार अवस्थी ने हवन पूजन कर विधि विधान से किया।

पौराणिक पारिजात धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अत्याधुनिक कॉमन सर्विस सेंटर का निर्माण एक करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से 36 × 36 मीटर के दायरे में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा कराया जाएगा। इस सेंटर के बन जाने से यहां आने वाले दूरदराज के सैकड़ों श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र तिवारी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस मौके पर उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम प्रसाद वर्मा पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंह महामंत्री दीपक बाबा मंडल अध्यक्ष संतोष पाण्डेय अमित पाण्डेय जिला मंत्री रामसागर कनौजिया

रामफेर तिवारी बलवंत प्रजापति संजय तिवारी विजय अवस्थी राहुल तिवारी मनोज सोनी उमेश निगम अनिल पाण्डेय मेडी लाल मौर्या ग्राम प्रधान जय प्रकाश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: