फूल माला पहनाकर शाखा प्रबंधक का स्थानांतरण होने पर लोगों ने दी विदाई

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सत्यवान पाल
सूरतगंज बाराबंकी

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक रवि किरण करपात्री का जनपद की दूसरे बैंक में स्थानांतरण होने पर किसानों, व्यापारियों, साथी कर्मियों व नगर के संभ्रांत व्यक्तियों ने भावभीनी विदाई दी तथा उनके साथ बिताए हुए पल एवं उनका बैंक के प्रति समर्पित सहयोग पूर्ण कार्य की सराहना की।

शाखा प्रबंधक श्री करपात्री अपने सरल स्वभाव, अच्छे व्यवहार से किसान, गरीब, व्यापारी कर्मचारियों के अत्यंत प्रिय रहे हैं। जो फतेहपुर

की शाखा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में पूरे कार्यकाल के दौरान किसी भी व्यक्ति से कोई विवाद नहीं हुआ जो कि सराहनीय है।जबकि अन्य शाखाओं में आए दिन विवाद होना स्वाभाविक है।

श्री करपात्री के बिदाई कार्यक्रम के दौरान प्रतिष्ठित ग्राहकों में माता प्रसाद भुरामल एंड संस के मालिक मदन अग्रवाल ने माला पहनाकर शुभकामनाएं देते हुए कहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

के शाखा प्रबंधक रवि किरण करपात्री अपनी अथक मेहनत मधुर व सरल व्यवहार से फतेहपुर क्षेत्र के खाताधारकों में खासी लोकप्रियता हासिल की है, जो कि सराहनीय है।

अपने काम में बहुत ही संजीदा और मेहनती व्यक्ति हैं उन्होंने कहा हमारे साथ बिताए गए समय को हम कभी नहीं भूल सकते उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। वही सभी बैक साथी कर्मियों ने उन्हें बुके भेंटकर कर व माला पहनाकर शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में भावुक होते हुए शाखा प्रबंधक ने कहा यहां की क्षेत्रीय जनता और साथी कर्मियों सहित पत्रकार साथियों का बहुत ही सहयोग मिला जिसे हम कभी भी भूल नहीं पाएंगे। शाखा प्रबंधक को पत्रकार संतोष कुमार गुप्ता ने तिलक लगाकर अग्रिम भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बैंक कर्मियों व नगर के संभ्रांत व्यक्तियों में मौजूद रहे लोगों में नीरज,विमल,धीरेंद्र कुमार, राजकुमार,

शालिनी परिणीता, रामनरेश, विजय शुक्ला, चेतन अग्रवाल,अमन अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, संतोष गुप्ता, मनीष सिंह, इंद्रजीत मिश्रा, हिमांशु मिश्रा, उमेश चंद्र तथा बैंक मित्र कुलदीप, पवन, दीपक सिंह सरल, गीता देवी, संदीप आदि लोग उपस्थित रहे।।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: