कोरोना महामारी का लगा लोधेश्वर महादेव के सावन के मेले पर ग्रहण

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी

भूत भावन भोलेनाथ की नगरी लोधेश्वर महादेवा में सावन का मेले में लगने वाला मेला कोविड-19 के चलते लगा ग्रहण मंदिर रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी ने जताई असमर्थता उनके द्वारा उप जिलाधिकारी रामनगर राजीव कुमार शुक्ला

व क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे व जिले के संबंधित अधिकारियों को मेले के विषय में ज्ञापन दिया जिसमें 25 जुलाई से प्रारंभ होकर 22 अगस्त तक मेला प्रारंभ रहेगा ।

जिसके चलते दूरदराज इलाकों व क्षेत्र से आने वाले कांवरिया व श्रद्धालुओं की सोमवार के दिन अधिक भीड़ होने के कारण जबकि स्थानीय व बाहरी क्षेत्र से आने वालों की जलाभिषेक के लिए लगातारअत्यधिक भीड़ रहती है।

वर्तमान में कोविड-19 को देखते हुए मंदिर के रिसीवर व पुजारियों द्वारा आशंका जताते हुए कहां की अधिक भीड़ होने के कारण कोरोना महामारी फैलने की आशंका अधिक है जिससे श्रद्धालुओं आम जनमानस के लिए खतरा उत्पन्न ना हो

इसी को देखते हुए उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को हम लोगों के द्वारा हवन पूजन पाठ व जल चढ़वाने में हम लोग असमर्थ हैं हम लोगों के द्वारा कोविड-19 का पालन करवाने में असमर्थ हैं

ऐसे में एक बार फिर लोधेश्वर महादेवा भूत भावन भोलेनाथ को जल चढ़ाने से वंचित रह सकते हैं श्रद्धालु अब सोचना यह है कि इस विषय में प्रशासन क्या करता है मेला लगेगा श्रद्धालु जल चढ़ाएंगे या नहीं।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: