लम्बे समय बाद एक बार फिर आई विद्यालयों में रौनक प्रसन्न दिखे बच्चे

न्यूज 22 इंडिया
 रिपोर्ट-विकास पाठक
बनीकोडर बाराबंकी

एक लम्बे समय के बाद विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बसन्त ऋतु की भाँति मन को आह्लादित कर गयी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों का स्वागत सम्मान सभी शिक्षकों द्वारा बच्चों को रोली चन्दन एवम पुष्प  प्रदान कर उत्साहित रहते हुए

कोविड19 के सभी नियमों का अनुपालन कर शैक्षिक ग्राहयता पर बल दिया गया।

बच्चे भी विद्यालय में आकर बहुत खुश दिखे खण्ड शिक्षा अधिकारी बनीकोडर द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में सभी बच्चों को कोविड 19 के सभी नियमों को ध्यान में रखते हर सेनिटाइजर मास्क एवम  उचित दूरी  के साथ सभी  को गर्मागर्म मध्यान्ह भोजन  उपलब्ध कराया गया।

उच्च प्राथमिक विद्यालय राम सनेही घाट में वर्तमान में268 बच्चे अध्ययन कर रहे है जबकि वर्तमान वर्ष में 86 नवीन नामांकन हो चुका है।एवम अभी गतिमान है। आज की छात्र उपस्थिति 67 थी।

विद्यालय के शिक्षक डॉ नरेन्द्र प्रकाश मिश्र ने बताया कि बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को विद्यालय में उपस्थित रहने हेतु जागरूक किया जा रहा है।संकुल शिक्षक हरिशंकर वर्मा

,दुर्गेश जायसवाल, मधुबाला चौधरी, संध्या सिंह, आभा चतुर्वेदी, नागरी पाण्डेय सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल द्वारा लगातार विद्यालयों का निरीक्षण एवम शैक्षिक अनुश्रवण किया जा रहा है।

ज्ञात हो श्री शुक्ल ने विकास खण्ड में कार्यभार ग्रहण करते ही गाँव गाँव में मुहल्ला पाठशाला संचालित करवायी है।वे अपने शैक्षिक नवाचारों के लिए राष्ट्रीय स्तर से पुरस्कृत हो चुके है।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: