गणेश प्रतिमा विसर्जित करने गये पांच  लोग कल्याणी नदी में हुए लापता

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी

थाना मसौली क्षेत्र की चौकी सहादतगंज के  स्थानीय कस्बे में रखी गई गणेश प्रतिमा को कल्याणी नदी में विसर्जित करने गए 5 लोग लापता हो गए जिससे मौके पर हड़कंप मच गया ।

बताते चलें कि सहादतगंज कस्बे में नारायणधर पांडे के यहां गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की प्रतिमा रखी गयी थी  परिवार के सभी लोग काफी उत्साह के साथ गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए कल्याणी नदी पर गए थे।

प्रतिमा विसर्जित करते समय नारायण पाण्डेय पुत्र हरिश्चंद्र उम्र 55 वर्ष नीलेश पटवा पुत्र मदन पटवा उम्र 35 वर्ष मुन्नी पटवा पत्नी मदन उम्र 55 वर्ष धर्मेंद्र कश्यप पुत्र सीताराम उम्र 20 वर्ष सूरज पटवा पुत्र मदन उम्र 18 वर्ष आदि मूर्ति विसर्जित करते समय अचानक नदी में लापता हो गए ।

उनके लापता होते ही मौके पर हड़कंप मच गया मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़  इकट्ठा हो गयी गायब हुए लोगों के परिजनों में कोहराम मच गया ।

सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक शरद अवस्थी ने मौके का जायजा लेकर हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया।

वही उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश चंद दुबे थाना मसौली अंतर्गत सहादत गंज चौकी पुलिस आदि ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरो की मदद से काफी प्रयास किया

परन्तु गायब हुए लोगों का समाचार प्रेषण तक  केवल महिला का शव बरामद किया गया है बाकी चार लोगों का पता नहीं चल सका।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: