तीन दिवसीय  शिविर का किया गया आयोजन

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
राजकीय कृषि बीज भंडार मेलारायगंज में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के समाधान हेतु तीन दिवसीय  शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें दूसरे दिवस 34 किसान अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे जिसमें से 10 किसानों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।

बताते चलें कि सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के मैलारायगंज राजकीय बीज भंडार पर किसान सम्मान निधि से संबंधित समस्याओं के लिए तीन दिवसीय विशेष शिविर चल रहा है।

जिसमें शिविर के प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि में किसानों का एक या दो किस्त आने के बाद सम्मान निधि का भुगतान रुक गया है तो वह कृषक अपना आधार कार्ड बैंक पासबुक व खतौनी लेकर राजकीय बीज भंडार

मेलारायगंज में 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक शिविर में आकर सही करवा ले ताकि अगली किस्त का भुगतान प्राप्त कर सकें।किसानों इस शिविर में अधिक से अधिक लोग आकर अपने पीएम किसान सम्मान निधि की

समस्या का निस्तारण कराने अपील है।जैविक खेती के बारे में भी किसानों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: