नवरात्रि जागरण से आस्था को मिलता है बल – ध्रुव सिंह

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
शारदीय नवरात्रि के छठवें दिन
तहसील रामनगर क्षेत्र के थाल खुर्द में नवदुर्गा जागरण में भजन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज से नामचीन भजन गायक शामिल हुए।

जागरण का आयोजन पिछले कई वर्षों से जिला उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उमेश चौहान की अगुवाई में होता रहा है।

इस वर्ष भी पूरे हर्षोल्लास के साथ माता रानी का जागरण चल रहा है इसी क्रम में बीते मंगलवार शाम ग्राम पंचायत सदस्य महासभा के प्रदेश मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह,प्रदेश महासचिव बलवान सिंह यादव,

संगठन के तहसील फतेहपुर प्रभारी सत्यजीत वर्मा,वीरेंद्र यादव ने पहुंचकर माता भगवती के चरणों में सभी के सुख शांति के लिए प्रार्थना की इस दौरान कार्यक्रम के अगुआ संगठन जिला उपाध्यक्ष ने सभी को चुनरी भेंट कर सम्मानित किया।

उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत सदस्य महासभा प्रदेश के मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह ने कहा धार्मिक अनुष्ठानों से आस्था को बल मिलता है।

आस्था से संस्कारों का विस्तार होता है इसलिए धार्मिक अनुष्ठान करते रहना चाहिए उन्होंने कहा मां भगवती के दरबार में जो निस्वार्थ रूप से शीश झुकाता है ।

माता उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करती ऐसी सनातन धर्म की मान्यता।इस अवसर पर मां भगवती के जागरण में सहयोग कर रहे उमेश कुमार चौहान

सदस्य ग्राम पंचायत महासभा बाराबंकी उपाध्यक्ष,हिंदूवादी नेता रामसूरत चौहान,मन्ना चौहान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: