वन कर्मियों ने बेच डाली सरकारी लकड़ी, जिम्मेदारों को नहीं लगी भनक

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
विगत दिनों हुई भारी बरसात के कारण सिद्धौर कोटवा मार्ग के किनारे लगे शीशम के पेड़ गिर गए थे। जिन्हें वन विभाग के कर्मचारियों ने बुधवार को कटवाया। जिसकी कुछ लकड़ी बाजार में ही बेच दी गई। शेष विभाग में जमा की गई।

जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है।      बुधवार को जनपद के वन क्षेत्र हरख अंतर्गत सिद्धौर कोटवा मार्ग पर विगत दिनों हुई भारी बरसात से तीन शीशम के बेशकीमती पेड़ गिर गए थे।

वन कर्मी रामकिशोर उर्फ छैलू के भाई बंशी व कमलेश की देखरेख में लकड़ी काटी गई। जिसमें कीमती लकड़ी को बाजार में ही बेच दी गई। शेष बची लकड़ी को विभाग में जमा किए जाने की बात की जा रही है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

सूत्रों की माने तो सरकारी की कौन कहे यह लोग तो प्राइवेट लकड़ी को भी बेचने में जरा भी गुरेज नहीं करते हैं। क्षेत्रीय लोगों की शिकायत के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते उनके हौसले बुलंद हैं।

इस संबंध में वन दरोगा वीर भगत सिंह का कहना कि लकड़ी बेचे जाने की मुझे कोई जानकारी नहीं है यदि ऐसा है तो इसकी जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: