फेरी वाले ठग को युवाओं ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

न्यूज 22 इंडिया

रिपोर्ट-विकास पाठक
बनीकोडर बाराबंकी

कोतवाली रामसनेहीघाट अंतर्गत सुमेरगंज कस्बे में अपनी किराना की दुकान में बैठे गोविंद पुत्र शिवकुमार उम्र लगभग 16 साल के पास एक व्यापारी दरी बेचने आया।

और साथ मे आए व्यक्ति ने मध्यस्तता करने के नाम पर एक हज़ार देने की बात कही।जिस लालच के चलते गोविंद की दादी दोखना ने पड़ोस से रुपया मांग कर व्यापारी को दे दिया ।

रुपया पाते ही ठग व्यापारी श्रावस्ती के भलुहिया दसुधि निवासी सुरेश कुमार अपनी बाइक से भागने लगे,भागते देख तुरंत दुकान पर बैठे गोविंद ने रोकने के लिए कहा न रुकने पर गोविंद ने बाइक का पिछला हिस्सा पकड़ लिया

और बाइक के साथ घिसटने लगा लगभग आधा किलोमीटर तक घिसटने के बाद बालिका विद्यालय के सामने गिट्टी पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई ।

उधर से निकल रहे उपजिलाधिकारी ने घटना देख कर अपने वाहन से उतरकर अपनी गाड़ी से ठग को कोतवाली व घायल को निजी अस्पताल पहुंचाया ।

प्रभारी निरीक्षक अजय त्रिपाठी ने बताया कि ठग के खिलाफ तहरीर मिली है।जिसपर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: