पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने फीता काटकर उर्स मेले का किया शुभारंभ

रिपोर्ट सचिन गुप्ता

न्यूज़ 22 इंडिया

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।

बदोसराय स्थित हजरत मलामत शाह की दरगाह शरीफ पर शनिवार को उर्स मेले का शुभारंभ पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा ने चादर पेश पोशी और फीता काटकर किया।

दरगाह कमेटी के अध्यक्ष बाबा मुस्तकीम ने पूर्व मंत्री की दस्तारबंदी कर स्वागत सम्मान किया।पूर्व मंत्री ने पूरे देश में अमन-शांति की दुआ की।

सूफी संत हजरत मलामत शाह रहमतुल्ला अलैह की दरगाह के सालाना उर्स का उदघाटन करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि सूफी संतो ने सदैव सम्पूर्ण मानव जाति को कौमी एकता का संदेश दिया है।

उन्ही के बताये हुये रास्ते का अनुसरण करके मानव सुखमय जीवन ब्यतीत कर सकता है।इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाजी मुस्ताक चंदू वारसी अनुपम जयसवाल बब्लू मियां तथा मेला कमेटी के बाबा मुस्तकीम
बाबा मोहम्मद वैस चौधरी अब्दुर रहमान जमील आदि लोग मौजूद रहे।

मेले मे झूला सर्कस मिटटी के बेहतरीन वर्तन आदि की दुकाने मेले में आकर्षण केन्द्र बनी हुयी है। करीब 2 वर्षों बाद लगे मेले में हजारों की भीड़ लगी हुई है

लोग उत्सुकता पूर्वक मेले का मेले का आनंद उठा रहे हैं मेले में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: