प्रशासन की देखरेख में सकुशल संपन्न हुआ मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
नवरात्रि का कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात ग्राम सभाओ में स्थापित की गई मूर्तियों का विसर्जन शासन प्रशासन की देखरेख में सकुशल संपन्न हुआ रामनगर विकासखंड के ज्यादातर पूजा पंडालों में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन

गाजे बाजे के साथ सरयू नदी पर प्रशासन की तरफ से बनाए गए घाट पर क्रमवार मूर्तियों का विसर्जन किया गया वही अमोली कला की मूर्ति का विसर्जन ग्राम सभा के बाहर मातन ताल में मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम किया गया

इस अवसर पर ग्राम प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष राम कुमार मिश्रा रवि मिश्रा संजीव मिश्रा कमलेश अवस्थी गौरव मिश्रा सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे मूर्ति विसर्जन के दौरान भक्त डीजे के गानो पर झूमते हुए जयकारा लगाते हुए अमीर और गुलाल उड़ाते हुए भक्ति में सराबोर जय माता दी

जय माता दी के जयकारों से रानी बाजार से लेकर घाघरा घाट संजय सेतु तक गुंजायमान रहा संजय सेतु से सरयू नदी के किनारे घाट स्थल तक बड़ा ही मनोरम दृश्य दिखाई पड़ रहा था वही ग्रामीण क्षेत्र के आए हुए लोगों ने खानपान से सजी हुई

दुकानों पर मनपसंद व्यंजनों का लुप्त भी लिया वहीं पुलिस प्रशासन  सतर्कता के साथ मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा था वहीं पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद हो रहे मूर्ति विसर्जन स्थल पर औचक निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

क्षेत्र के विधायक शरद अवस्थी ने भी पहुंच कर कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर माता रानी से मनवांछित फल पाने की कामना की शासन प्रशासन की देखरेख में कहीं कोई कमी ना देख कर प्रसन्नता जाहिर की वही आए हुए भक्तों से नदी में कटान होने के कारण नदी के किनारे ना जाने को भी आग्रह किया।

पुलिस प्रशासन मूर्ति विसर्जन के दौरान सकुशल संपन्न कराने के लिए तत्परता के साथ जुटा रहा वही बाढ़ खंड के द्वारा नदी के किनारे पर बैरा केटिंग व जाल लगाकर अस्थल घाट को सुरक्षित किया गया वही 32 वाहिनी पीएससी एचपीसी राजेंद्र यादव अनुराग मौर्य योगेंद्र चौधरी अनुराग मिश्रा

अन्य जवान नौका बल गोताखोर के जवान स्थल पर डटे रहे मूर्ति विसर्जन स्थल पर भक्त माता की मूर्तियों का पूजा अर्चना आरती कर मूर्तियां विसर्जित की गई मूर्ति स्थल घाट पर ज्यादा भीड़ एकत्रित ना हो पुलिस प्रशासन एक एक मूर्ति को स्वयं अपने जवानों को लगाकर मूर्ति विसर्जित करवाई इस अवसर पर उप जिला अधिकारी रामनगर राजीव कुमार शुक्ला

क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे तहसीलदार सुरेंद्र कुमार सुबह से ही मूर्ति विसर्जन स्थल पर डटे रहे मूर्ति विसर्जन स्थल पर साफ सफाई सुरक्षा क्रमवार मूर्तियों का विसर्जन समय-समय पर संबंधित विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश देते रहे वही कोतवाल नारद मुनि सिंह हमराहियों संघ पूरे घाट अस्थल की देखरेख।

आए हुए  भक्तों को नम्रता पूर्वक मूर्ति विसर्जन करवाते हुए मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम सफल बनाने में अहम योगदान रहा देर रात सकुशल मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न होने पर शासन प्रशासन के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी  साहसी कांस्टेबल वंदना पाल के कार्य की  सराहना हुई

इस अवसर पर लहडरा प्रधान बलदेव यादव एसआई संदीप दुबे एसआई मनोज राणा एसआई संजय सिंह कांस्टेबल मधु भारती विनय वर्मा युवा कल्याण अधिकारी सुनील यादव ग्राम विकास अधिकारी निखिल कनौजिया लेखपाल गिरीश चंद सफाई कर्मचारी महेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम सफल बनाने में लगे रहे।
…………….

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: