पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय लुटेरों को किया गिरफ्तार

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
शनिवार को टप्पे बाजी करके भाग रहे लुटेरे के साथ ही स्थानीय पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार करके जेल रवाना कर दिया।

विदित हो कि शनिवार को एक दुकानदार युवक से 16000 लेकर भाग रहे बदमाश को दुकानदार ने करीब 500 मीटर तक उसकी मोटरसाइकिल मे लटक कर पकड़ लिया था।

पुलिस ने इस मामले में दुकानदार गोविंद गुप्ता के पिता की तहरीर पर पकड़े गए बदमाश सुरेश शर्मा के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी थी। कोतवाली निरीक्षक अजय त्रिपाठी द्वारा की गई

पूछताछ में सुरेश शर्मा ने अपने को श्रावस्ती जनपद के भूल भुलैया गांव निवासी बताते हुए कहा था कि वह दो लोगों के साथ मिलकर इस तरह के कार्य कर रहा था उससे पूछताछ के बाद श्री त्रिपाठी ने जाल बिछाकर बहराइच जनपद के पयागपुर निवासी सुशील शर्मा तथा श्रावस्ती जनपद के मध्य नगर निवासी

दुर्गा प्रसाद यादव को भिटरिया टिकैतनगर मार्ग पर एक मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों में से सुरेश शर्मा के विरुद्ध इससे पहले महोबा में लूट तथा बलरामपुर में धोखाधड़ी व नारकोटिक्स के तहत मुकदमा दर्ज है।

जबकि सुशील शर्मा के विरुद्ध महोबा व गोंडा में लूट बलरामपुर में धोखाधड़ी के साथ ही दुर्गा प्रसाद यादव के विरुद्ध बहराइच में लूट श्रावस्ती में नारकोटिक्स तथा बलरामपुर में धोखाधड़ी किए जाने के मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए बदमाशों के मुताबिक वह लोग मोटरसाइकिल से दरी व कंबल बेचने का बहाना करके अपने शिकार की तलाश करते थे

और मौका पाते ही उन्हें लूट कर फरार हो जाते थे । मात्र कुछ घंटों में बदमाशों को पकड़ लेने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सलूजा तथा महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने  कोतवाली निरीक्षक श्री त्रिपाठी को बधाई दी है।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: