रामलीला का दीपक वर्मा ने किया भव्य उद्घाटन

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट बाराबंकी
शनिवार की रात सुल्तानपुर गांव में रामलीला का उद्घाटन बनीकोडर गांव निवासी दीपक वर्मा ने भगवानराम की आरती उतारकर की।
विदित हो कि सुल्तानपुर गांव में उज्जैन से पधारे वरदानी बाबा द्वारा भगवान म

हाकाल तथा दुर्गा माता जी का मंदिर बनवाया गया है जिस पर प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच कर हवन पूजन कर रहे हैं। मंदिर परिसर में लगातार करीब 2 महीने से विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन होने से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है।

विगत दिनों एक भंडारे का आयोजन भी किया गया था। शनिवार से रामलीला का मंचन शुरू हुआ जो कि लगातार 1 सप्ताह तक चलने के उपरांत रावण दहन के साथ ही समाप्त होगा।

उसी दिन परिसर में एक भंडारे का आयोजन भी किया गया है। मंदिर परिसर के मुख्य पुजारी वरदानी बाबा ने लोगों से रामलीला देखने के साथ हुई भंडारे का प्रसाद लेने की अपील की है।

उद्घाटन के मौके पर भाजपा नेता रघुनंदन चौरसिया तथा रूद्र प्रकाश वर्मा, शेष गिरी गोस्वामी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: