सफाई कर्मियों द्वारा की गई गौशाला की साफ सफाई

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
विकासखंड रामनगर अंतर्गत ग्राम सभा थाल खुर्द में बने गौशाला में दो न्याय पंचायतों के सफाई कर्मियों के द्वारा साफ सफाई की गई वही ग्राम प्रधान सुनील कुमार के द्वारा कीचड़ और कचरा को ट्रैक्टर के द्वारा एकत्रित कर गौशाला फील्ड को साफ कराया गया

वहीं मौजूद ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार की देखरेख में चल रहे सफाई कार्य व जानवरों को चारा पानी दाना व दवा आदि के विषय में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बरसात होने के कारण जगह-जगह कीचड़  हो गया था

जिसके कारण कमजोर जानवरों के फंसने की वा गिरने की संभावना बनी रहती इसी को देखते हुए पहला कार्य सफाई करवाना था जब उनसे पूछा गया कि इसमें दो पार्ट किस लिए बनवाए गए हैं तो बताया कि बड़े जानवर जैसे सांड बैल  को एक तरफ और गाय बछड़े एक तरफ रखने की व्यवस्था की गई है

परंतु अभी एक तरफ पानी पीने की व्यवस्था नहीं है इसीलिए एक साथ सभी जानवर हैं वही कुछ बीमार व घायल  जानवर थे इनके विषय में पूछा गया इनके लिए क्या इलाज के लिए कोई डॉक्टर आता है।

उन्होंने बताया कि बीमार घायल जानवरों के लिए प्रतिदिन ब्लॉक से नामित डॉक्टर दवाई पट्टी मल्हम इंजेक्शन देकर उचित इलाज करते हैं।

और आज भी आए थे  बताया कि यहां पर जानवरों की देखरेख के लिए 4 लोगों को रखा गया है चारा पानी दाना देने व उठाने बिठाने का कार्य करते हैं हरा चारा की व्यवस्था  है ।

पर तैयार नहीं है यदि कोई भी जानवर अधिक बीमार होता है तो मुझे व संबंधित डॉक्टर को फोन करते हैं समय-समय पर उप जिलाधिकारी  विकास खण्ड अधिकारी जिला स्तर के अधिकारी निरीक्षण भी करते हैं।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: