सरकारी लकड़ी बिक्री मामले में भाकियू टिकैत ने शिकायत कर दी आन्दोलन की चेतावनी

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के सिद्धौर ब्लाक के हरख वन क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय वनकर्मी के मिली भगत से काटे जा रहे प्रतिबंधित व सरकारी पेड़ों की बिक्री के मामले में

भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष ने क्षेत्रीय वन अधिकारी से शिकायत कर उसके स्थानांतरित किए जाने की मांग की है। वहीं सरकारी लकड़ी बिक्री के मामले में कार्रवाई न होने पर काटे गए पेड़ के स्थान पर 9 नवंबर से धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

सिद्धौर ब्लाक अध्यक्ष रणविजय सिंह 4 बिंदुओं पर गुरुवार को हरख रेंजर संजय श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा है।

जिसमे  कहा गया है कि सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र में कार्यरत वनकर्मी राम किशोर उर्फ छैलू का गृह ब्लाक है। वह करीब 20 वर्षों से यही तैनात है।

जिससे वह अपने भाई बंसी व अन्य के साथ मिलकर प्रतिबंधित हरे भरे पेड़ों की कटान करता है। शिकायतकर्ताओं से अभद्र व्यवहार करता है। इतना ही नहीं बीते दिन बारिश में मोहम्मदपुरचंदी सिंह मार्ग पर फिरोज अड्डी के पास गिरे सरकारी 3 बेशकीमती शीशम के पेड़ों कटान करा कर

उसकी लकड़ी  स्थानीय वन माफिया के साथ मिलकर  सिद्धौर  स्थित हाजी सुहेल के पास बिक्री कर दी।इसकी शिकायत पर वनकर्मी रामकिशोर पर कार्यवाही विभागीय अधिकारियों ने नहीं की तो,

आक्रोशित यूनियन के कार्यकर्ताओं ने 8 नवंबर तक मामले में कार्यवाही व इसके यहां से स्थानांतरित किए जाने की मांग की है।

ऐसा न होने पर पत्र में काटे गए शीशम खेल के स्थान व फिरोज की अड्डी के पास 9 नवंबर से धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: