करवाचौथ को लेकर बाजारों में दिखी रौनक महिलाएं कर रहीं हैं जमकर खरीददारी

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-विशाल गुप्ता
नवाबगंज बाराबंकी
जनपद के हर छोटे बड़े व मेन मार्केट में दिखी करवाचौथ को लेकर महिलाओं की भीड़ करवाचौथ के साथ साथ शादियों का सीजन होने के चलते भी बाजारों में खरीदारी को लंबी लाइनें लग रही हैं

सबसे ज्यादा भीड़ कपड़ों की दुकानों पर लग रही है महिलाएं दुकानदारों के साथ मोलभाव करते दिख रही है 24 अक्टूबर को करवा चौथ के लिए महिलाएं कपड़े सूट अभी से खरीद रही महिलाओं में मीना देवी,

सुनिता देवी, राधा गुप्ता, कोमलता वर्मा का कहना है की करवा चौथ के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं कपड़े लेने और अन्य जरूरी सामान की खरीदारी की है ।

त्योहारी सीजन के चलते दुकानो में खरीदारी को भीड़ उमड़ रही है दुकानदार शेखर बन्धू ,प्रदीप जैन,कमल जैन ने बताया कि श्राद्ध खत्म होने के बाद भी बाजार में मंदी का माहौल था

और करवा चौथ के व्रत को लेकर बाजार में लोगों की आवाजाही शुरू हुई है उम्मीद है कि आने वाले समय में कारोबार पटरी पर लौटेगा।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: