गाँव में सफाई कर्मी की तैनाती न होने से लगा गंदगी का अंबार

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जिले के विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगभग 3 माह से कोई भी सफाई कर्मी तैनात न होने से गांव में गंदगी का साम्राज्य गया है।

जिससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
सिद्धौर ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कोठी जिसमें लगभग 12 मजरे हैं।

इसके अलावा टण्डवा, अमसेरूवा,भठिया, हाजीपुर श्याम नगर बीबीपुर  सरसा आदि गांव में 3 महीने से अधिक का समय बीत चुका है।

लेकिन इन गांव में अभी तक कोई भी सफाई कर्मचारी तैनात नहीं है। जिसके चलते गांव में नालियां बजबजा रही हैं और गंदी नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है। इसके अलावा जगह-जगह कूड़े के ढेर एकत्रित हो चुके हैं।

गांव में गंदगी का साम्राज्य फैला है। जिसके चलते संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत कई बार ब्लॉक मुख्यालय तक की गई। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सिद्धौर यशोवर्धन सिंह का कहना है

कि इन गांवों में सफाई कर्मी तैनात न होने की मुझे कोई जानकारी नहीं है।इसकी पूरी जानकारी सहायक विकास अधिकारी से कर जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेजकर इन गांवों में जल्दी सफाई कर्मी तैनात कराने की मांग की जाएगी।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: