ज्ञानमती खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया गया दीपोत्सव कार्यक्रम

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी
विकास खंड त्रिवेदीगंज के प्राथमिक विद्यालय ज्ञानमती खेड़ा में आज शनिवार की विशेष गतिविधि के अंतर्गत छात्रों व अभिभावकों के लिए दीपोत्सव कार्यक्रम व 22 नवम्बर से प्रारंभ होने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी रुद्र प्रताप यादव व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान रामनगर अरविंद सिंह उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका महिमा सिंह द्वारा किया गया ।

मुख्य अतिथि रुद्र प्रताप यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे अभूतपूर्व बदलावों को उपस्थित सभी ग्रामीणों के सामने रखा व साथ ही कहा कि बेसिक शिक्षा के सभी विद्यालय परिवर्तन के दौर से गुजर रहे हैं व शीघ्र प्राथमिक विद्यालय ज्ञानमती खेड़ा विकास खण्ड ही नहीं वरन सम्पूर्ण जनपद के श्रेष्ठ विद्यालयों में शामिल होगा ।

उन्होंने ग्राम प्रधान द्वारा कायाकल्प के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की सराहना की साथ ही सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों से अपील की कि वे भी अपनी ग्राम पंचायतों में स्थित सभी विद्यालयों की भौतिक संरचना को पूरी तरह से बदल दें जिससे छात्रों को पढ़ने के लिए आकर्षक विद्यालय वातावरण मिल सके ।

इस अवसर पर एआरपी शिव सागर सिंह , देव बक्श सिंह , विनय त्रिवेदी , विनय प्रताप सिंह , भूपेंद्र सिंह , नीरज राजपूत , हरि शंकर वर्मा , विश्वानि देव , तेज सिंह , केशव सिंह , उमेश यादव , स्मृति अरोड़ा , ललित वर्मा , अनुपम अवस्थी , मंजुल मयंक मिश्रा , पंकज कुमार , हरि सागर सिंह ,

अजय दीक्षित , एआरपी रेनू सिंह सहित कई शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे। खण्ड शिक्षा अधिकारी रुद्र प्रताप यादव द्वारा रसोइयों को दीपावली के उपहार स्वरूप विद्यालय के सौंजन्य से दी गयी साड़ी भेंट की गई साथ ही विद्यालय के शिक्षक मंजुल मयंक मिश्रा को सम्मानित किया गया ।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: