विद्यालय के बच्चों द्वारा भगवान श्री राम के राज्य अभिषेक का किया गया मंचन

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरौलीगौसपुर में बच्चों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की अयोध्या वापसी,भगवान श्री राम का अपने गुरु,माताओं,भ्राताओं व नगर वासियों से मिलन के पश्चात राज्य अभिषेक का मंचन किया गया।

बच्चों ने अपने सभी साथियों एवं उपस्थित लोगों को यह संदेश दिया कि यदि पुत्र का माता-पिता के प्रति प्रेम सम्मान, पति-पत्नी के प्रेम व समर्पण, भाई का भाई के प्रति समर्पण,

राजा का प्रजा के प्रति उदारता रहती है तो मंथरा रूपी विपत्तियां भी नतमस्तक हो जाती है।

इसलिए हम सबको अपने घर परिवार में अपने बड़ों का माता-पिता का,भाइयों-बहनों  और समाज के समस्त लोगों के साथ प्रेम,स्नेह और भाईचारा रहना चाहिए।

जहां पर ये सारी चीजें होती है वहीं पर अयोध्या है।
सौरभ,शिवराज,अनुरोध,अभिषेक, करन,अधिनायक,उदयराज आदि छात्रो ने अभिनय किया ।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता प्रधानाध्यापक बृजेश शुक्ला,रूद्र प्रताप,सुनील यादव,अखंड प्रताप मौर्य,

इंद्रेश कुमार यादव,गीता कुमकुम,मुकेश,अमित , रश्मि शुक्ला, सहित विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: