कपड़े की दुकान में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ राख

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-श्रेयांश सिंह सूरज
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जिले के रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के देवीगंज चौराहे पर कपड़े की दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लगने से लाखों रुपये के कपड़े,फर्नीचर,जरूरी कागजात,नगदी समेत अन्य सामग्री जलकर खाक हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील रामसनेही घाट अंतर्गत देवीगंज चौराहा स्थित धनञ्जय सिंह निवासी तोरई गांव की कपड़े की दुकान है,ब्रस्पतिवार को देरशाम को अपनी दुकान प्रतिदिन की भांति बन्द करके गांव चले गए थे।

स्थानीय निवासियों द्वारा दुकान से धुंआ और आग की लपटें निकलती देखा गया तो देर रात लोगो ने जरिये फोन सूचना दी कि दुकान में आग लग गई है,सूचना मिलते ही आनन फानन में दुकान मालिक पहुंच गए मौके पर ।

जब तक शटर खोला गया तब तक पूरी तरह से आग विकराल रूप धारणकर चुकी थी। स्थानीय ग्रामीणों,दुकानदारो की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया,प्रयास विफल रहा,सूचना पर पहुंची अग्निशमन दल व ग्रामीणों की कोशिश चल ही रही थी

कि तब तक दरियाबाद के विधायक सतीश चंद्र शर्मा भी मौके पर पहुंच गए।
अग्निशमन दल व ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद घण्टो बाद आग पर काबू पाया गया

लेकिन दुकान में रखा तकरीबन सात से आठ लाख रुपये का कपडा व फर्नीचर जरूरी कागजात नगदी समेत अन्य सामग्री जलकर राख हो गई है।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: