धूम धाम से मना दीपावली सहित भैया दूज व गोवर्धन का त्यौहार

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
सोमवार से चल रहा दीपावली त्यौहार शनिवार को भैया दूज व गोवर्धन पूजा के बाद शांति एवं उल्लास पूर्वक संपन्न हो गया।

इस मौके पर सोमवार को लोगों ने बाजारों से गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा सोने चांदी के सिक्के जमकर खरीदे बुधवार को सुबह से मिठाई की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई जबकि शाम को रंग-बिरंगी झालरों तथा दीयों से कस्बा व गांव घर जगमगा उठे।

बच्चों ने पटाखे फोड़ कर खूब खुशियां मनाई । शुक्रवार को गोकुला पुल स्थित बूढ़वा बाबा मंदिर के साथ ही कई जगहों पर भंडारे का आयोजन करके खुशियां बांटी गई।

शनिवार को सुबह भगवान चित्रगुप्त व कलम दवात की पूजा संपन्न हुई इस मौके पर बहनों ने भाइयों की सुरक्षा के लिए भैया दूज व गोवर्धन की पूजा करके

भाइयों का तिलक करते हुए अपनी रक्षा का वचन लिया। पांच दिनों से चल रहा  यह त्यौहार पूरे क्षेत्र में बड़ी ही शांति एवं उल्लास पूर्वक संपन्न हो गया।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: