मतदाता पुनरीक्षण कैंप का अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट-बाराबंकी
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर ने रविवार को तहसील क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाता पुनरीक्षण कैंप का निरीक्षण करके घर घर जाकर सर्वे करने के निर्देश दिए।

अपर निर्वाचन अधिकारी सबसे पहले मालिनपुर स्थित बूथ पर मतदाता पुनरीक्षण शिविर का निरीक्षण किया। इसके बाद वह बनीकोडर स्थित बूथ पर पहुंचे जहां पर उन्होंने 11 अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही कर्मियों से गरूड़ ऐप के बारे में ना सिर्फ जानकारी ली

बल्कि उसे अपने सामने चलवा कर देखा। यहां पर सुबह से 18 पुरुष एवं 7 महिलाओं ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए फार्म भरे थे। निर्वाचन अधिकारी ने बूथ पर लगे बीएलओ तथा पदाभीतकारी से कहा कि वह लोग मतदाता संबंधित फार्मो का रिकॉर्ड बनाकर रखें

जिससे किसी भी समय अलग-अलग इसकी जानकारी मिल सके। उन्होंने 80 से ऊपर आयु के लोगों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा करने के निर्देश दिए। अपर निर्वाचन अधिकारी ने शिविर में तैनात कर्मचारियों में सफाई कर्मियों की तैनाती के बारे में भी अधिकारियों से भी पूछताछ की

जिस पर अधिकारियों ने बताया कि बूथो की संख्या बढ़ने के कारण योग्य सफाई कर्मियों को लगाया गया है। मतदान स्थल पर मतदान संबंधी जानकारी के लिए उन्होंने नया बोर्ड जिसका बेस पीला तथा लिखावट काले अक्षरों से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इसी क्रम में उन्होंने पटेल पंचायती इंटर कॉलेज मे लगे शिविर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी,

एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी, तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह तथा खंड विकास अधिकारी रवि शंकर पांडे भी मौजूद रहे।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: