किसान यूनियन भानू गुट के दर्जनों किसान अनिश्चितकालीन धरने पर

दो माह पूर्व लेखपाल पल्लवी पटेल के द्वारा हुए भष्टाचार के खिलाफ उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था जिसपर नही हुई कार्यवाही

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सत्यवान पाल
सूरतगंज बाराबंकी
तहसील फतेहपुर के पटेल प्रतिमा पर किसान यूनियन भानू के तहसील फतेहपुर अध्यक्ष दद्दन सिंह की अगुवाई में बीते शुक्रवार सुबह से ही दर्जनों किसान अनिश्चितकालीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

मीडिया से मुखातिब होते हुए किसान नेता दद्दन सिंह ने बताया बीते दो माह पूर्व तहसील फतेहपुर में कार्यरत लेखपाल पल्लवी पटेल के किसानों के साथ किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ उपजिलाधिकारी फतेहपुर को ज्ञापन सौंपा था

जिस पर दो माह बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे आक्रोशित किसान यूनियन भानू के साथ साथ अंबावता गुट के तहसील अध्यक्ष भी धरनारत है।

उन्होंने बताया बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत श्री योगी आदित्यनाथ ने असमय बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसल का मुआवजा देने का ऐलान किया था जबकि अब तक किसानों को बारिश से नष्ट हुई फसल का मुआवजा नहीं मिल पाया,

सरकार का दावा है कि किसानों का 35% धान ही खरीदा जाएगा तो बचा हुआ धान आखिर किसान किसको बेचेगा,क्षेत्र का किसान खाद के लिए दर दर भटक रहा है जबकि रातों को निजी खाद व्यापारी व सहकारी समितियों से खाद की कालाबाजारी की जाती है।

उक्त मांगों को लेकर बीते शुक्रवार जब किसान तहसील फतेहपुर एसडीम से वार्ता करने पहुंचे तो एसडीएम ने किसानों से मुलाकात करना मुनासिब नहीं समझा।

जिससे आक्रोशित किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना पटेल प्रतिमा पर शुरू कर दिया है जो समस्याओं के निस्तारण के बाद ही रुकेगा उन्होंने कहा जो अधिकारी किसानों के दर्द को नहीं समझता है उसे उसकी कुर्सी पर रहने का कोई अधिकार नहीं।

अनिश्चितकालीन धरने में किसान यूनियन भानू के तहसील फतेहपुर अध्यक्ष दद्दन सिंह, किसान यूनियन अंबावता के तहसील अध्यक्ष डॉ रामनरेश पटेल, अभिषेक बाजपेई, कन्हैया लाल रावत,

संतोष कुमार शुक्ला,शिव बालक सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: