ईरान ने अमरीका और पश्चिम को दिया टकराव से बचने का मंत्र

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा है कि वार्ता में प्रगति के लिए समस्त पक्षों को परमाणु समझौते में वापस लौटने की ज़रूरत है।

ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने उप विदेशमंत्री अली बाक़िरी के यूरोप के दौरे की ओर संकेत करते हुए ट्वीट किया कि विएना वार्ता में प्रगति के लिए समस्त पक्षों को परमाणु समझौते में वापस लौटने की ज़रूरत है।

उन्होंने लिखा कि अली बाक़िरी परमाणु समझौते के बारे में तीनों यूरोपीय देशों से विचार विमर्श और यूरोप के साथ ईरान के द्विपक्षीय संबंधों के बारे में वार्ता के लिए यूरोपीय देशों के दौरे पर हैं और अब तक वह फ़्रांसीसी और जर्मन अधिकारियों से मुलाक़ात भी कर चुके हैं।

ज्ञात रहे कि ईरान ने एलान किया है कि वह विएना वार्ता में प्रगति के आधार पर आगे बढ़ना चाहता है और गतिरोध के इरादे से वार्ता प्रक्रिया को दोबारा शुरू नहीं करना चाहता।

तेहरान ने बारम्बार एलान किया है कि पश्चिमी पक्ष अगर विश्वास बहाली चाहता है तो उसे चाहिए कि जिस बात का उसने वादा किया था लेकिन अमल नहीं किया था, उसे पूरा करके दिखाए।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: