दक्षिणी मआरिब में सऊदी गठबंधन का आख़िरी क़िला भी ढह गया

यमन की एक वेबसाइट अलबवाबतुल यमनिया अल अख़बारिया ने ख़बर दी है कि दक्षिणी मआरिब में वादिए ओबैदा नामक क़स्बे का अलफलज नामक रणनैतिक क्षेत्र आज़ाद हो गया।

बताया जाता है कि अलफलज नामक क्षेत्र दक्षिणी मआरिब में मंसूर हादी के लड़ाकों का आख़िरी गढ़ है।
मुस्लिम ब्रदरहुड्स पार्टी अलइस्लाह की वेबसाइट ने भी रिपोर्ट दी है

कि कल 11 सैन्य अधिकारियों और दर्जनों सैनिकों की शवयात्राएं निकाली गयीं। बताया गया है कि यह सैनिक और सैन्य अधिकारी, अलफ़लज नामक क्षेत्र में हुई झड़पों के दौरान मारे गये।

यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने तीन ओर से मआरिब को घेर लिया है और मआरिब की आज़ादी का एलान कभी भी हो सकता है।
 

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: