वह जो आसमान में कमर चमकता दिखाई देता है, मेरे नबी के हुस्न का सदका दिखाई देता है –  नदीम शाहिद

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सत्यवान पाल
सूरतगंज बाराबंकी
सूरतगंज क्षेत्र के कस्बा सुंधियामऊ में बीते रविवार नातिया मुशायरा का आयोजन बड़ी सादगी के साथ किया गया।

पूरी रात चले मुशायरे की शुरुआत कलाम पाक की आयत से कारी आफताब आलम यजदानी ने किया।

कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख सूरतगंज ज्ञानू सिंह कार्यक्रम के अगुवा कामरान अकमल सहित उनके साथियों ने पूरी गर्मजोशी के साथ सपा नेता मुजम्मिल अंसारी, सदस्य क्षेत्र पंचायत राहुल सिंह सरसवाँ,

प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इमरान,बीडीसी गुल्ले नेता, बीडीसी छंगा सैनी, हाजी जुबेर का स्वागत किया। नदीम शाहिद ने पढ़ा वह जो आसमान में कमर चमकता दिखाई देता है,मेरे नबी के हुस्न का सदका दिखाई देता है।

खुदा करे कि वहां पे मेरा दम निकले, जहां से मुझे गुंबदे खजरा दिखाई देता है। मौलाना अकरम रसीदी ने पढ़ा रसूल अल्लाह के शान ए रिसालत कोई क्या जाने, शफीउल मुजनबी है उनके रुतबे को खुदा जाने।

कारी परवेज यजदानी ने पढ़ा सहाबा की तरह मौला मेरा ईमान हो जाए,तेरी राहों में जीना मरना सब आसान हो जाए। शाकिर बाराबंकी ने पढ़ा इलाही बख्श दे सारे गुनाहगारों को, दिखा दे सारे नबी हम ग़मों के मारो को।

शायर मौलवी अनवार, कामरान अकमल, हाफिज मोहम्मद रईस, शादाब अनवर, गुफरान कामिल, जीशान जहांगीराबादी, चांद वारसी आदि लोगों ने कलाम पेश किया तो पंडाल तालियों से गूंज उठा।

इस मौके पर हाजी मोहम्मद अहमद मन्ना, मोहम्मद इकबाल, जावेद अंसारी, मोहम्मद शमीम, छोटू ठेकेदार, फहेद आलम, सुहेल मुनिरी, खालिद हुसैन, मोहम्मद नफीस, शाह आलम,

जैद अंसारी, एहसान अंसारी, जीशान अंसारी, समीर अंसारी, वाहिद अंसारी, शोएब अंसारी, मोहम्मद इकराम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: