अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में विद्युत कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
बिजली बिल मे ओटीएस प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को अधिशासी अभियंता एसएन पांडे के नेतृत्व में

विद्युत कर्मियों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों से विद्युत बिल को जमा करके ब्याज में सत प्रतिशत छूट लेने की अपील की।

शासन के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा 30 सितंबर तक बकाया विद्युत बिलों पर छूट देने के आदेश किए गए हैं। अधिशासी अभियंता श्री पांडेय के मुताबिक जिन लोगों के घरेलू बिल बकाया है ।

वह लोग इस योजना के तहत पंजीकरण कराकर ब्याज पर पूरी छूट पाने के साथ ही उन्हें आसान किस्तों में बिल जमा करने की सुविधा दी जा रही है। इसी प्रकार नलकूप के उपभोक्ताओं को भी छूट प्रदान की जा रही है।

पहली बार शासन द्वारा 2 किलोवाट तक व्यवसायिक कनेक्शन धारकों के बिलों पर भी 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है।

श्री पांडेय ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

योजना की जानकारी के लिए सोमवार को अधिशासी अभियंता के साथ एसडीओ बृजेश कुमार जेई रामचंद्र के साथ

विद्युत कर्मियों ने गाजे बाजे के साथ रैली निकालकर लोगों को इसके लिए जागरूक किया।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: