ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्यों में जमकर उड़ाई जा रही है मानकों की धज्जियां

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
भ्रष्टाचार को रोकने के लिए योगी सरकार द्वारा किए जा रहे तमाम प्रयास ठेकेदारों की मनमानी के आगे विफल होते नजर आ रहे हैं।

विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्यों में जमकर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही।

क्षेत्र के सिरौलीगौसपुर से ऊधौली तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर काफी लंबे अरसे से स्टे विहीन टूटी पुलियों का चौड़ीकरण निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से कराया जा रहा है।

ठेकेदारों द्वारा इन पुलिया निर्माण में मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र के नागरिकों में असंतोष व्याप्त हैं।

महमदपुर के पास किलोमीटर 3 पर नाला पुलिया निर्माण में ठेकेदार द्वारा जमकर अनियमिता बरती जा रही है।मानक विहीन ईट मसाले का प्रयोग किया जा रहा।

यहां के निवासी राजेश देवकी आदि ने बताया कि इस मार्ग पर पुलिया निर्माण में ठेकेदारों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।

लोगों द्वारा इसकी शिकायत लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों से भी की गई किंतु कोई बदलाव होता हुआ नहीं दिखाई पड़ रहा।

इस संबंध में सहायक अभियंता अजीत पटेल ने बताया शिकायत मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: