ईरान के होर्मुज़गान प्रांत में बड़ा भूकंप, कई घर पूरी तरह से नष्ट हो गए

रविवार को ईरान के दक्षिणी प्रांत होर्मुज़गान में आने वाले भूकंप में कम से कम 30 घर नष्ट हो गए हैं।
होर्मुज़गान के फ़ीन ज़िले के गीशान ग़रबी गांव में रविवार को 3 बजकर 15 मिनट पर भूकंप का तेज़ झटका महसूस हुआ, रिक्टर स्केल पुर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई।

भूकंप का केन्द्र फ़ीन शहर के निकट 15 किलोमीटर गहराई में था। इसके कुछ ही देर बाद 3 बजकर 38 मिनट पर दूसरा तेज़ झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 6.3 थी।

इन दो बड़े झटकों के बाद ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी ने पीड़ितों से हमदर्दी जताते हुए तुरंत उनकी सहायता के दिशा निर्देश जारी किए हैं।

रविवार को आन वाले दो तेज़ झकटों के बाद से होर्मुज़गान प्रांत में अब तक 50 हल्के झटके महसूस किए जा चुके हैं।

तेहरान विश्वविद्यालय के भूकंप केंद्र ने होर्मुज़गान में सुबह 1 बजे से 4 बजकर 40 मिनट के बीच, सात और भूकंप के झटकों की सूचना दी। इन झटकों की तीव्रता 2.9 से 3.5 के बीच दर्ज की गई।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: