खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला के निर्देशन में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट बाराबंकी।
न्याय पंचायत स्तरीय मासिक शिक्षक संकुल बैठक न्याय पंचायत बनीकोडर में सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामसनेहीघाट में खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ला के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में की गई।

सर्वप्रथम बैठक की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से हुई।आगामी 30 नवम्बर को अच्छे शिक्षक, अच्छे छात्र, अच्छा स्कूल, अच्छा समाज परीक्षा कराने की तैयारी हेतु निर्देश दिया गया।

अखिल कुमार एआरपी सामाजिक विज्ञान ने मिशन प्रेरणा द्वारा संचालित समृद्ध कार्यक्रम उपचारात्मक शिक्षण प्रिंट रिच मटेरियल की यथा स्थान  चस्पा,शिक्षक डायरी के भरने के संबंध में एवं शिक्षण के दौरान आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका ,

समृद्ध हस्त पुस्तिका ,सहज एवं पाठ्यपुस्तक के सामूहिक उपयोग एवं शिक्षकों की समस्याओं का निदान करते हुए लक्ष्य प्राप्ति करने की बात कही।

आदर्श शिक्षण योजना के क्रम में अरविन्द जौहरी कम्पोजिट विद्यालय तासीपुर ने कोशिका की संरचना,वैभव जायसवाल कम्पोजिट स्कूल जेठबनी ने वायु के गुण,अनुपम मिश्रा प्राथमिक विद्यालय पूरेदयाराम ने यूज़ ऑफ आर्टिकिल के बारे में पाठ योजना प्रस्तुत की।

इसके बाद सभी संकुल शिक्षकों ने मिशन प्रेरणा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की,अंत में राष्ट्रगान के साथ  सभा का समापन किया गया।

बैठक में डाक्टर नरेन्द्र प्रकाश मिश्रा जी,शीला श्रीवास्तव ,संकुल प्रभारी राकेश कुमार वर्मा, संकुल रविकांत,हरिशंकर, शशिभूषण, अजय कृष्ण, रामकुमार, जितेन्द्र सिंह,

संध्या स़िह,श्रुति शुक्ला, लोकेश पांडे, श्रद्धा शुक्ला, देवेन्द्र सिंह, रामदेव,राजेश सिंह, प्रीती गुप्ता, रीतू यादव,पुष्पा,आभा,नागरी,श्रद्धा जायसवाल, ऋचा वर्मा,सुधा मिश्रा,

संगीता गुप्ता, सरला शुक्ला, अनुराधा पाल,किरन यादव, अनामिका भारती,मधु आदि शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित रहें।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: