एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन एवं पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री को संबोधित डीएम को सौंपा गया ज्ञापन

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न बिंदुओं की माँग को  लेकर संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (S-4) का गन्ना संस्थान में एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन एवं पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया।

कार्यक्रम प्रांतीय संयोजक सुशील कुमार पांडेय की अध्यक्षता एवं जिला अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में गन्ना संस्थान परिसर में आयोजित हुआ। इसके उपरांत पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ, शिक्षामित्र संघ, सिंचाई संघ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, मृतक आश्रित संघ, मदरसा अरबिया कर्मचारी  एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं विशाल संख्या में समस्त संगठनों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमानाथ मिश्र संयोजक राजेश श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, देवेंद्र द्विवेदी , प्रमोद सिंह, किरण विश्वकर्मा, हसीब अहमद वरिष्ठ उपाध्यक्ष , विनोद वर्मा संयोजक, अनिल सिंह महासचिव ,

अभिषेक सिंह जिला मीडिया प्रभारी श्याम किशोर बाजपेई, आलोक शुक्ल,सुनील त्रिपाठी, राजेश सिंह, कामराज, शिवाजी मिश्र , शिव कृष्ण सिंह,राजेश कुमार, सुधीर मौर्या उपाध्यक्ष, मुस्तफा खान संयुक्त संयोजक, अकील अहमद, अनवार अहमद, चंद्र प्रकाश सिंह , आलोक वर्मा,

पवन मिश्र, निधि राज, समरीन खान, बबिता यादव, मनीराम, अजीत प्रताप सिंह, हनुमंत अवस्थी, बृजेश शुक्ल,सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: