विभागीय लापरवाही विद्युत पोल दे रहे हैं दुर्घटना को दावत

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
विभागीय लापरवाही के कारण सड़क से चिपक कर लगे विद्युत पोल दे रहे हैं दुर्घटना को दावत ।अक्सर राहगीर इन खंभों से टकराकर हो रहे हैं घायल।

शिकायत के बाद भी इन खंभों को हटवाना विद्युत विभाग मुनासिब नहीं समझता। बताते चलें कि कोटवाधाम से कोटवा सड़क जाने वाले मुख्य मार्ग पर अद्रा गांव के पास विद्युत पोल डामरीकरण सड़क से चिपके हुए लगे हैं ।

जहां पर मोड़ होने के कारण अक्सर लोग इन खंभों से टकराकर घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत कई बार अधिशासी अभियंता रामसनेहीघाट से की गई किंतु अधिकारियों की लापरवाही के कारण इन खंभों को सड़क से दूर करना मुनासिब नहीं समझा गया है।

जिससे अक्सर इस मार्ग पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई बार इन दुर्घटनाओं के चलते लोगों की मौतें भी हो गई। विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारी इस ओवर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझते।

जिससे आसपास के गांवों के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्राम अद्रा निवासी पिंटू फौजी आदि ने इसकी कई बार शिकायत किया कि इन खंभों के वजह से सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।

इन खंभों को सड़क से दूर किया जाए। परंतु विभागीय अभियंताओं की मनमानी के चलते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: