ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला का हुआ आयोजन

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
प्री प्राइमरी शिक्षा के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र सिरौलीगौसपुर में किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता डायट मेंटर आनंद यादव स्टेट रिसोर्स पर्सन अवधेश पाण्डेय द्वारा किया गया।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रथम सोपान क्रियान्वयन में लक्षित 3 से 8 आयुवर्ग के बच्चों में निर्धारित अधिगम स्तर की सम्प्राप्ति हेतु कक्षा एक में शिक्षण करने वाले शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पुनर्बोधात्मक सम्बल प्रदान किया गया।

इसमें  विकास खंड के सभी 116 प्राथमिक विद्यालयों से एक शिक्षक एवं विद्यालय परिसर में  संचालित आंगनबाड़ियों की कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षुओं को जानकारी देते हुए बताया कि 3 से 6 आयुवर्ग के बच्चों को पूर्व माध्यमिक शिक्षा उपलब्ध कराते हुए निर्धारित दक्षताओं को प्राप्त करना है।

जिससे विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में पूर्व माध्यमिक शिक्षा क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने हेतु अनुश्रवण प्रणाली विकसित की जा सके।

कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक बृजेश शुक्ला रश्मि शुक्ला प्रशिक्षक राजसिंह रुद्र प्रताप सोनेलाल अभिषेक  रामपाल अखण्ड प्रताप सुनील

जितेन्द्र अभिषेक सिंह सरोजिनी प्रतिमा यादव दीप्ति प्रीति सफ़िया खातून रागनी सरोज एकता आदि ने प्रतिभाग किया।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: