बदोसराय पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण, 04 शातिर चोरों को गिरफ्तार

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
थाना बदोसराय पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण, 04 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी किये गये सामान, विभिन्न ब्राण्ड के कपड़े व बैटरी आदि बरामद।

वादी जिलेदार मोहले प्रसाद निवासी ग्राम अरियामऊ थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी ने थाना बदोसराय पर सूचना दिया कि कोटवाधाम स्थित जगन्नाथ आश्रम में अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की गई जिसमें कपड़ा,

रजाई आदि सामान उठा ले गये और इसके अलावा कोटवाधाम में ही पान की दुकान, चूड़ी की दुकान, बीज भण्डार की दुकान व कपड़े की दुकान से भी चोरी की घटना कारित की गई।

इस सूचना पर थाना बदोसराय पर मु0अ0सं0-258/2021 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया।घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सफल अनावरण करने एवं सामान बरामदगी तथा सम्मिलित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया।

थाना बदोसराय पुलिस टीम द्वारा अथक परिश्रम करते हुए मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर 24 घण्टे के अन्दर घटना का सफल अनावरण करते हुए। प्रकाश में आये 04 शातिर चोर 1. सूरज पाण्डेय पुत्र रंगीलाल 2. राजा यादव उर्फ पारस यादव पुत्र रामधीरज यादव

निवासीगण ग्राम अरियामऊ थाना बदोसरांय जनपद बाराबंकी 3. सतीश यादव पुत्र जैजैराम 4. विष्णु कश्यप पुत्र राजेन्द्र निवासीगण कोटवाधाम थाना बदोसरांय जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 07 अदद जैकेट,

01 अदद बैटरी, 1.8 किग्रा सुपारी, 20 पैकेट माचिस, व भारी मात्रा में विभिन्न ब्राण्ड के कपड़े बरामद किये गये।पूछताछ व साक्ष्य संकलन से पाया गया कि अभियुक्तगण द्वारा चोरी की घटनाएं जनपद बाराबंकी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कारित की जाती है।

इनके द्वारा रात्रि में गुमटी व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी किया जाता है उसके उपरान्त चोरी के सामान को कम दामों में लोगों को बेच दिया जाता है।

अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास एवं अन्य गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: