वर्षो पुराने वटवृक्ष में अचानक लगी आग मचा हड़कंप

 

न्यूज 22 इंडिया
रामनगर बाराबंकी

रामनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सीहामऊ में लगभग सौ वर्ष पुराने वट वृक्ष मे अचानक आग लगने से भारी लपटो को उठते देखकर गाँव के लोग आवाक रह गये।

हरे भरे पेड़ में आग लगना किसी आश्चर्य से कम नहीं है कई वर्षों पुराना वट वृक्ष पूरे गांव में लोगों के लिए आस्था का पृतीक है।

सैकड़ों वर्षों से लोग महिलाएं बरगद पूजा व शादी विवाह धनतिया आदि धार्मिक कार्यों में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेते चले आ रहें है।

आग लगने के कुछ देर बाद भारी संख्या में गाँव के लोग इकट्ठा हो गये। ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने की तमाम कोशिशों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

ग्रामीणों के द्वारा रात भर यह पृयास चलता रहा सुबह लोगों ने इसकी सूचना थाना रामनगर व अग्नि शमन विभाग को दी।

अग्नि शमन विभाग के कर्मचारियों व ग्रामीणों की मदद से घंटों मस्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर मौजूद ग्रामीणों से जब आग लगने के कारणों पर बात की तो ग्रामीणों ने अपने भिन्न भिन्न मत दिये।

कुछ लोगों का कहना था कि इस मौसम में सूखी लकड़ी आसानी से नहीं जलती तो हरा पेड़ कैसे जल सकता है। इस विषय पर संशय बना रहे।
रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: