धनुष भंग के साथ तीन दिवसीय मेला हुआ संपन्न

 

न्यूज 22 इंडिया
रामनगर बाराबंकी

विकासखंड अंतर्गत रामनगर ग्राम सीहामऊ में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य धनुष यज्ञ मेले का आयोजन आयोजन कर्ताओं के द्वारा किया गया

जिसमें दरभंगा से आई हुई मेला कमेटी के द्वारा बड़े ही अच्छे से धनुष यज्ञ का मंचन किया गया

मंचन में फुलवारी रावण बाणासुर संवाद व चौपाई उठव राम भंजव भव चांपा  मेटहु तात जनक परितापा गुरु विश्वामित्र का आदेश पाते ही रामद्वारा धनुष का खंडन किया गया

जनक पुत्री सुकुमारी सीता जी ने राम को वरमाला पहनाई तथा लक्ष्मण परशुराम संवाद का मंचन किया गया

वही रात्रि में राम कलेवा का आयोजन किया गया राम कलेवा में गांव के लोगों ने व आयोजन कर्ता के द्वारा मूर्तियों के लिए खानपान की व्यवस्था की गई व कलेवा का सामान दिया गया

बरसात होने के कारण मेले में दिक्कत तो हुई पर आयोजन कर्ताओं के द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था की गई

वही बच्चों ने भी बड़े चाव के साथ मेले का लुफ्त उठाया बड़े बूढ़े बच्चे जवान मेले में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का ही स्वाद लिया और बच्चों के खिलौने भी खरीदें

इस अवसर पर मेला कमेटी के सदस्य वह अध्यक्ष सत्ती दीन अवस्थी ओम प्रकाश अवस्थी अभिषेक दिक्षित प्रदीप अवस्थी अजीत अवस्थी जीत बनवारी लाल सत्यनारायण अवस्थी

गांव के संभ्रांत व्यक्ति तेज नारायण दीक्षित लालता प्रसाद तिवारी राकेश कुमार शुक्ला सुरेश चंद्र मिश्रा भगवत प्रसाद भगवान दीन सहित सभी मेले की देखरेख व कार्यक्रम संपन्न कराने में लगे रहे।

रिपोर्ट-बद्री विशाल अवस्थी

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: