पूजा अर्चना कर मनाया गया रामबाबू द्विवेदी का जन्मदिवस

 

न्यूज 22 इंडिया
सूरतगंज बाराबंकी।

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रामबाबू द्विवेदी के जन्मदिवस के अवसर पर सोमवार को उनके सैकड़ों समर्थकों नें महाभारत कालीन प्राचीन मंदिर लोधेश्वर महादेवा में भगवान भोलेनाथ के दर्शन किये एवं विधिवत पूजन अर्चन कर उनके दीर्घायु होनें की प्रार्थना एवं रामनगर विधानसभा के लिए

उनके जनप्रतिनिधित्व की भोलेनाथ से कामना की व हर्षोउल्लास के साथ रामनगर में अनेक स्थानों पर लोगों में प्रसाद रूपी मिठाईयां बांटी।

बताते चलें रामबाबू द्विवेदी 267 रामनगर विधानसभा के लिए भाजपा के प्रबल दावेदारों में से एक है, सरल व्यक्तित्व एवं वास्तविक जनसेवक के रूप में जनता के बीच उनकी एक विशिष्ट पहचान है।

प्रदेश स्तर पर निरंतर किसानों के लिए वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम, सरकार द्वारा चलाई गई

योजनाओं का प्रचार- प्रसार एवं आधुनिक कृषि को बढ़ावा देने हेतु अनेक अभियान समय समय पर चलाना उन्हें अन्य दावेदारों से अलग एवं प्रबल बनाता है।

जो रामनगर को कर्मभूमि मानते हुए श्री द्विवेदी पिछले एक दशक से जनता के बीच सक्रिय हैं जहां प्रत्येक वर्ष हज़ारों गरीबों को कम्बल वितरण, खाद्य सामग्री वितरण, निशुल्क भोजन व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प, बाढ़ राहत सामग्री वितरण, जनता संवाद जैसे अनेक सांस्कृतिक एवं कृषि जागरूकता संबंधित कार्यक्रमों के माध्यम से रामनगर की जनता के बीच निरंतर बनें रहते है

जो उन्हें रामनगर में हर जाति वर्ग का चहेता बनाती है। विरोधी दल के नेता भी उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें चुनावी प्रतिद्वंद्वी के रूप में नहीं देखना चाहते जिसका एक बड़ा कारण उन्हें हर वर्ग का समर्थन भी है,

पिछली समाजवादी सरकार में पिछड़ों की लड़ाई लड़ते हुए उन्हें पुलिस की लाठियां तक खानी पड़ी थी,

प्रगतिशील किसान पद्मश्री रामसरन वर्मा को नामित एमएलसी बनानें की उनकी राज्यपाल पत्र लिखकर पैरवी भी क्षेत्र में चर्चा का विषय है जो जनाकांक्षाओं के साथ दावेदारी को और प्रबल बनाती है।

रिपोर्ट-सत्यवान पाल

Loading

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: